राजकोट. सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसी के साथ भारत ने घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैचों में जीत का रिकॉर्ड भी बनाया. इस मुकाबले में दूसरी पारी में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5, जबकि रवींद्र जडेजा ने तीन और अश्विन ने 2 विकेट झटके.
भारत की तरफ से पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 134, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 139, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100, रिषभ पंत ने 92 और चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का पहला शतर पूरा किया. अपने पहले मैच में डेब्यू कर शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. जिन्होंने 134 रनों की पारी खेली थी. भारत ने वेस्टइंडीज को मात्र ढाई दिन में ही मात दे दी.
इस जीत के साथ भी भारत ने नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. यह टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में पारी के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने इसी वर्ष जून में अफगानिस्तान को उनके ऐतिहासिक डेब्यू टेस्ट मुकाबले में पारी और 262 रनों से शिकस्त दी थी.साल 2017 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 239 रन और पारी से धूल चटाई थी.
वहीं साल 2007 में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 239 रनों से हराया था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2010 में पारी और 198 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं भारत ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…
पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए…
बॉलीवुड सितारों ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया और उसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल…
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर आप फिर से सत्ता में आती है, तो…
सिडनी में ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 33 बॉल पर 61 रन…
छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजापुर में लापता…