Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मोहम्मद सिराज ने बताया, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने बदल दी मेरी जिंदगी

मोहम्मद सिराज ने बताया, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने बदल दी मेरी जिंदगी

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. टेस्ट टीम में हैदराबाद के 24 वर्षीय युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर सिराज काफी खुश है. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद सिराज ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी है.

Advertisement
India vs West Indies: How MS Dhoni pep talk helped Mohammed siraj earn Test call up
  • October 2, 2018 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम में हैदराबाद के 24 वर्षीय दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को को शामिल किया गया है. टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद मोहम्मद सिराज काफी खुश हैं. टेस्ट टीम में चुने जाने बाद मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि इस दो दिग्गज खिलाड़ियों ने उनका करियर पूरी तरह बदल दिया.

अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान इस युवा गेंदबाज ने कहा कि पिछले वर्ष जब मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम के लिए चुना गया था, तब मेरी विराट कोहली से बात हुई थी. तब मैं नर्वस था और उन्होंने कहा कि टेंशन मत ले, ग्राउंड पर बात करेंगे. बस तैयार रह खेलने के लिए. सिराज ने आगे कहा कि जब वह मैदान पर उतरे तो विराट कोहली ने उनसे कहा, ‘मैंने तुम्हारा खेल देखा है. जाओ और गेंदबाजी करो, जिस तरह तुम करते हो. प्रयोग मत करना.

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि धोनी भी अक्सर युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि धोनी मेरे पास आए और कहा कि बल्लेबाज के फुटवर्क को ध्यान से देख, फिर लाइन और लेंग्थ चेंज करना. मोहम्मद सिराज ने बताया कि धोनी भाई की यह सलाह उनके काफी काम आई.

पूरी टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर आश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में करुण नायर का चयन होने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दी सफाई

India vs Windies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मौका नहीं देने पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

Tags

Advertisement