मुंबई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का खिताबी मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स खासा एक्साइटेड हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी. वहीं 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. जो टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज जीतने की हकदार बनेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच कितने टी20 मुकाबले खेले गए और उनका परिणाम उनके क्या रिजल्ट्स रहे.
टी20 इंटरनेशनल में कैरेबियन टीम को बेहद शक्तशाली टीम माना जाता है. मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड चैम्पियन है. भारत और विंडीज टीम के बीच जब कभी टी20 मुकाबला खेला तो ज्यादादर रोमांचक रहा. लेकिन बीते दो वर्षों में वेस्टइंडीज की टीम भारत के आगे फिसड्डी साबित हुई है.
आंकड़ों की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 9 मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 मैचों में सफलता मिली है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए एक टी 20 मैच का बारिश के चलते परिणाम नहीं निकल सका.
बीते दो सालों से टी20 क्रिकेट में भारत के आगे वेस्टइंडीज की टीम लगातार संघर्ष करती रही है. साल 2017 लेकर और 2019 के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो कैरेबियन टीम सिर्फ 1 टी20 मैच जीत पाई है. बीते इन दो वर्षों में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल मिलाकर 8 मैच खेले गए जिनमें 7 भारत ने जीते और 1 मैच में विंडीज टीम विजेता रही.
मुंबई में खेले जाने वाले टी20 मैच में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे का होम ग्राउंड है. वहीं आईपीएल फेंचाइजी में कीरोन पोलार्ड और इविन लुइस मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस तरह कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच धुआंधार मुकाबला देखने को मिलेगा.
Also Read:
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…