हैदराबाद. मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (शुक्रवार) 6 दिसंबर से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. लेकिन जिस तरह से भारत ने अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन किया है उसे देखत हुए कहा जा सकता है कि कैरबियन टीम की राह आसान नहीं होगी. बीते दिनों से कैरेबियन टीम टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. हाल ही में लखनऊ में अफगानिस्तान और वेस्टइडीज के बीच खेली गई तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने कैरेबियन टीम को शिकस्त दी. लेकिन इस हार के बाद से विंडीज टीम ने कुछ सबक जरूर लिया है.
कप्तान कीरोन पोलार्ड का मानना है कि भारत दुनिया की नंबर एक टीम है इसलिए वह किसी खास बल्लेबाज को टारगेट नहीं करेंगे. क्रिकेट फैन्स के अगर नजरिए से देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए हम आपको अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों के परिणाम के बारे में बताते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगर अब खेले गए टी20 मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो इतिहास गवाही है कि टीम इंडिया के आगे कैरेबियन टीम कुछ खास नहीं कर पाई है. दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच साल 2009 में खेला गया. इन बीते 10 वर्षों में अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं. इन 14 टी20 मैचों में से भारत ने 8 मैच जीते जबकि 5 हारे हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत पर हावी रहा है. बीते दो वर्षों से वेस्टइंडीज की टीम भारत से टी20 मैच नहीं जीत पाई है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत के खिलाफ साल 2017 में किंग्सटन में जीत दर्ज की थी. उसके बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं और इन सभी मैचों में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है.
Also Read:
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…