India Vs West Indies Head To Head ODI Match: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे में भिड़ंत आज, आंकड़ों से जानें कौन किस पर भारी

India Vs West Indies Head To Head ODI Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच आज 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पहले वनडे मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें जोरदार कोशिश करेंगी. टीम इंडिया ने जिस तरह से वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में एकतरफा शिकस्त दी है उससे भारत का मनोबल बढ़ा हुआ है. ऐसे में कैरेबियन टीम का भारत के विजय रथ को रोक पाना आसान नहीं होगा. वैसे भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

Advertisement
India Vs West Indies Head To Head ODI Match: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे में भिड़ंत आज, आंकड़ों से जानें कौन किस पर भारी

Aanchal Pandey

  • August 8, 2019 4:48 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

गुयाना. India Vs West Indies Head To Head ODI Match, भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत आज आगाज करेगी. दोनों टीमें के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला जाएगा. इससे पहले दोनों देशों के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने कैरेबियन टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर अपने दौरे की शानदार शुरुआत की है. टी20 सीरीज में भारत के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने के इरादे से उतेरगी. वैसे भी कैरेबियन धरती पर वेस्टइंडीज की टीम को हराना बहुत आसान नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैचों के दौरान कौन टीम किस पर भारी पड़ी.

भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच जब कभी वनडे मैच हुए तो दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच साल 1979 से एकदिवसीय मैच खेले जा रहे हैं. दोनो टीमों के बीच करीब 40 वर्षों में 127 एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं. इन 127 एक दिवसीय मैचों में टीम इंडिया ने 60 और कैरेबियन टीम ने 62 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे और तीन वनडे मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों टीमें को बीच जोरदार मुकाबेल हुए हैं.

भारत की तरफ से वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक 1912 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट कोहली ने कैरेबियन टीम के खिलाफ 33 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेसमंड हैंस के नाम है. डेसमंड हैंस ने 36 मैच खेलते हुए भारत के खिलाफ 1357 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.

जहां तक गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की बात है तो टीम इंडिया ने अभी तक यहां पर कोई वनडे मैच नहीं खेला. ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम गुयाना में वनडे मैच खेलेगी. इस मैदान पर वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड ठीकठाक रहा है. कैरेबियन टीम गुयाना में अब तक 15 मैच खेल चुकी हैं जिनमें 7 मैचों में उसे जीत मिली है. क्रिस गेल गुयाना में वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. वहीं भारतीय क्रिकेटर्स इस मैदान पर एकदिवसीय मैच में पहली बार खेलेंगे. इससे पता चलता है कि भारत की राह गुयाना बहुत आसान नहीं होगी.

India vs West Indies 1st ODI Playing XI: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India vs West Indies 1st ODI Online Live Streaming: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पहला मैच आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/uS4z79YSZCg

 

Tags

Advertisement