पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 14 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों देशोंके बीच ये मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वीन्स पार्क ओवल में होगा. भारत को मौजूदा वनडे सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है. भारत इस एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे है. जहां भारत के पास इस सीरीज में खोने के लिए कुछ नहीं वहीं वेस्टइंडीज की प्रतिष्ठा दांव पर है. कैरेबियन टीम तीसरे वनडे मैच को जीतकर कम से कम सीरीज बराबर करना चाहेगी. वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की ये आखिरी वनडे सीरीज है इसलिए वेस्टइंडीज की टीम गेल को जीत के साथ विदा करना चाहेगी. उधर क्रिस गेल अभी तक इस वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं वह भी अपने अंतिम एकदिवसीय मैच में धमाकेदार पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमें एकदूसरे को जबरदस्त टक्कर देंगी. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कितने वनडे मैच खेले गए और उनके रिजल्ट्स क्या रहे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जब कभी वनडे सीरीज का आयोजन हुई तो काफी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 129 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इन 129 मैचों में वेस्टइंडीज ने 62 और भारत ने 61 मैच जीते हैं. दोनों देशों के बीच खेले गए 2 मैच टाई रहे जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों देशों के बीच वनडे मैचों में जबरदस्त टक्कर हुई है.
भारत की तरफ से विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 35 मैचों की 34 पारियों में 6 बार नॉटआउट रहते 2032 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं कैरेबियन टीम की ओर से भारत के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज डेसमंड हैंस हैं. हैंस ने 36 मैचों की 36 पारियों में चार नाबाद रहते हुए 1357 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.
टीम इंडिया के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन का मैदान काफी लकी रहा है. भारत ने इस मैदान पर कुल मिलाकर 20 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 10 मैच जीते हैं. क्वीन्स पार्क ओवल में पिछले दो मैचों में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय रहा है. 28 मई 2006 को वेस्टइंडीज आखिरी बार भारत से इस मैदान पर वनडे मैच में जीता था.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…