India vs West Indies:भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में कौन पड़ा किस पर भारी, जानिए आंकड़े

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा. टेस्ट मैचो में वेस्टइंडीज भारत पर भारी पड़ा है. लेकिन पिछले कुछ सालों कैरेबियन टीम वह प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके लिए जानी जाती है. वेस्टइंडीज ने आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 1994 में जीता था.

Advertisement
India vs West Indies:भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में कौन पड़ा किस पर भारी, जानिए आंकड़े

Aanchal Pandey

  • October 4, 2018 12:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच मुंबई के युवा बल्लेबाज पृ्थ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम साल 2013 के बाद पहली बार भारत टेस्ट सीरीज खेलने आई है. दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी. वैसे वेस्टइंडीज साल 1994 से लेकर आज तर भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. 1994 में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को मोहाली टेस्ट में हराया था. उसके बाद से कैरेबियन टीम को आज तक भारत में टेस्ट मैच जीतने का इंतजार है.

टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच 94 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट मैच जीते हैं वहीं भारत को 18 मैचों में सफलता मिली है. जबकि दोनों टीमों के बीच 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. वेस्टइंडीज ने भारतीय सरजमीं पर 46 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वेस्टइंडीज ने 14 और भारत ने 11 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 20 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.

भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज सुनील गावस्कर रहे हैं उन्होंने 48 पारियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2749 रन बनाए हैं. जबकि वेस्टइंडीज की ओर से भारत के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज क्लाइव लॉयड रहे. क्लाइव लॉयड ने 44 पारियों में 2344 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने से पहले नर्वस हुए पृथ्वी शॉ, विराट कोहली ने बढ़ाया हौसला

India vs West Indies, 1st Test Live Streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज राजकोट टेस्ट का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/_Fng6y8h870

Tags

Advertisement