नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. पंत की ये पारी भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जम गई. पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी अंदाज में बैटिंग की जैसे कभी सहवाग खेला करते थे. ऋषभ पंत की ये ऐसी पारी थी जिसने वीरेंद्र सहवाग को मैदान पर रुकने के लिए मजबूर कर दिया.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए. ऋषभ पंत ने कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. इस दौरान उनकी पारी वीरेंद्र सहवाग देख रहे थे. हालांकि सहवाग इस दौरान किसी दूसरे कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पंत की पारी ने उनको ऐसा प्रभावित किया कि वह उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए रुक गए. वीरेद्र सहवाग ने इस बात को ट्वीट के जरिए फैंस के साथ शेयर भी किया. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा, मुझे कहीं जाना था लेकिन पंत की पारी देख कर चलते हैं.
गौरतलब है राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने 84 गेंदों पर 92 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंन अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के उड़ाए. पंत ने कप्तान विराट कोहली के साथ 142 रनों की साझेदारी की. पंत की आक्रामक पारी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने 56 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए. अगर ऋषभ पंत आज अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा कर लेते तो वह टेस्ट मैचों में लगातार दूसरा शतक पूरा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाते.
IND vs WI: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंच गए विराट कोहली के फैन, सेल्फी लेकर ही माने
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…