Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- पंत की बल्लेबाजी देख लूं फिर चलूं

India vs West Indies: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- पंत की बल्लेबाजी देख लूं फिर चलूं

India vs West Indies: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली. पंत की ये पारी वीरेंद्र सहवाग को काफी पसंद आई. ये उसी तरह की पारी थी जैसी पारियां टेस्ट मैचों के दौरान वीरेंद्र सहवाग खेला करते थे. सहवाग को पंत की ये पारी इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने इसका पूरा लुत्फ उठाया.

Advertisement
India vs West Indies: Former Team India batsman Virender Sehwag said he stop to watch Rishabh Pant batting
  • October 6, 2018 2:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. पंत की ये पारी भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जम गई. पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी अंदाज में बैटिंग की जैसे कभी सहवाग खेला करते थे. ऋषभ पंत की ये ऐसी पारी थी जिसने वीरेंद्र सहवाग को मैदान पर रुकने के लिए मजबूर कर दिया.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए. ऋषभ पंत ने कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. इस दौरान उनकी पारी वीरेंद्र सहवाग देख रहे थे. हालांकि सहवाग इस दौरान किसी दूसरे कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पंत की पारी ने उनको ऐसा प्रभावित किया कि वह उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए रुक गए. वीरेद्र सहवाग ने इस बात को ट्वीट के जरिए फैंस के साथ शेयर भी किया. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा, मुझे कहीं जाना था लेकिन पंत की पारी देख कर चलते हैं.

गौरतलब है राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने 84 गेंदों पर 92 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंन अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के उड़ाए. पंत ने कप्तान विराट कोहली के साथ 142 रनों की साझेदारी की. पंत की आक्रामक पारी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने 56 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए. अगर ऋषभ पंत आज अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा कर लेते तो वह टेस्ट मैचों में लगातार दूसरा शतक पूरा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाते.

India vs West Indies: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने कहा- घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट शतक लगाने का मजा ही कुछ और है

IND vs WI: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंच गए विराट कोहली के फैन, सेल्फी लेकर ही माने

https://youtu.be/aewaN2fKHyM

Tags

Advertisement