Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies: सौरव गांगुली बोले- पृथ्वी शॉ से वीरेंद्र सहवाग की तुलना ठीक नहीं

India vs West Indies: सौरव गांगुली बोले- पृथ्वी शॉ से वीरेंद्र सहवाग की तुलना ठीक नहीं

India vs West Indies: सौरव गांगुली ने टेस्ट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सौरव गांगुली ने पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को शानदार बताया है साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से उनकी तुलना करने की बात को नकार दिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच के टेस्ट सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक जड़ा. पृथ्वी शॉ ने 154 गेंदों पर ताबड़तोड़ 134 रनों की पारी खेली.

Advertisement
पृथ्वी शॉ ने 154 गेंदों पर ताबड़तोड़ 134 रनों की पारी खेली
  • October 5, 2018 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच के टेस्ट सीरीज का पहला मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक जड़ा. पृथ्वी शॉ ने 154 गेंदों पर ताबड़तोड़ 134 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 चौके लगाए. पृथ्वी शॉ की इस पारी के दौरान दुनिया भर में उनकी तारीफ हो रही है और कई दिग्गज खिलाड़ियों से उनकी तुलना की जा रही है.

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने पृथ्वी शॉ को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सौरव गांगुली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को बेहतरीन बताया है साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से उनकी तुलना करने की बात को सिरे से खारिज किया. गांगुली ने कहा कि पृथ्वी शॉ को अभी और वक्त देना चाहिए ताकि वह विश्व में किसी भी पिच पर रन बना कर दिखा सकें. सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से मत कीजिए. सहवाग एक जीनियस थे. उन्हें अभी विदेशों का दौरा करने दीजिए. मुझे विश्वास हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में रन बनाएंगे.

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र में टेस्ट मैच में डेब्यू किया. वह कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 8वें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच में डेब्यू करने का भारतीय रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.

VIDEO: पृथ्वी शॉ के शानदार शतक पर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, कहा- बिना डरे बल्लेबाजी करते रहो

IND vs WI: सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर पहुंच गए विराट कोहली के फैन, सेल्फी लेकर ही माने

Tags

Advertisement