Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ बोले- हमने टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को वापस लाने पर मजबूर किया

India vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ बोले- हमने टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को वापस लाने पर मजबूर किया

India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार यानि 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा है कि हमने भारत को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में लाने के लिए भारत को मजबूर कर दिया.

Advertisement
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा(फोटो साभार बीसीसीआई ट्विटर)
  • October 26, 2018 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुणे: India vs West Indies 3rd ODI भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले बाकी तीन मैचों के लिए शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया. चयनकर्ताओं द्वारा घोषित टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में वापसी हुई है. उनकी वापसी से जहां एक तरफ क्रिकेट फैंस ने खुशी का महौल है. इन दोनों गेंदबाजों को टीम इंडिया में चुने जाने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने बयान दिया है. उनका कहना है कि हमने भारत को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में लाने के लिए भारत को मजबूर कर दिया. 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है.

मैच की पूर्व संध्या पर वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि मुझे पता है कि भारत ने आखिरी के तीन मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में क्यों शामिल किया? उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि हम अभी वनडे सीरीज में बने हुए हैं इसलिए भारत ने अपने सबसे तजुर्बेकार जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में टीम में शामिल किया.

आखिरी तीन वनडे मैचों की लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है. विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

India vs West Indies 3rd ODI Match Preview: वनडे सीरीज में निर्णायक बढ़त लेना चाहेगा भारत, वेस्टइंडीज को पहली जीत की तलाश

India vs West Indies 3rd ODI Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement