मुंबई. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले शेष तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा गुरवार को चयनकर्ताओं कर दी. सेलेक्टर्स द्वारा घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में केदार जाधव को जगह नहीं मिली. यहां तक टीम चयन की जानकारी भी केदार जाधव को नही दी गई. टीम सेलेक्शन के बाद केदार जाधव ने कहा कि पता नहीं चयनकर्ताओं ने मुझे मौका क्यों नहीं दिया. केदार जाधव के इस बयान पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उन्हें जवाब दिया है. उन्होंने केदार को टीम में न लिए जाने का कारण उनके चोटिल होने का इतिहास बताया है.
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, हम सोच रहे थे कि अगर भारत ए की टीम अपना मैच जीतने में सफल रहती है तो केदार जाधव को एक मैच और खेलने के लिए मिल जाएगा, इस मैच के जरिए हमें उनकी फिटनेस को आंकलन करने का मौका मिल जाता. चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, हम उन्हें चौथे मैच में टीम इंडिया में अतिरिक्त खिलाड़ी तौर पर शामिल कर सकते थे एमएसके प्रसाद के मुताबिक, प्लेयर्स को ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि टीम का चयन करते वक्त एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, हमने केदार जाधव को उनकी फिटनेस इतिहास को लेकर नहीं चुना, वह कई बार टीम में फिट होकर आए और अनफिट होकर बाहर हो गए, उन्होंने एशिया कप का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले महीने क्या हुआ केदार जाधव टीम में थे लेकिन चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए. एमएसके प्रसाद के मुताबिक, केदार जाधव को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने के लिए अधिक से अधिक घरेलू मैच खेलना होगा.
अंतिम तीन मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…