Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies One Day Series: केदार जाधव पर बोले चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, कहा- चोटों के कारण टीम में नहीं मिली जगह

India vs West Indies One Day Series: केदार जाधव पर बोले चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, कहा- चोटों के कारण टीम में नहीं मिली जगह

India vs West Indies One Day Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले शेष तीन मैचों के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा गुरुवार को मुंबई में की. चयनकर्ताओं ने टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव को मौका नहीं दिया है. इस पर केदार जाधव ने कहा कि मैं फिट हूं और पता नहीं सेलेक्टर्स ने मुझे मौका क्यों नहीं दिया. केदार जाधव के सवाल का जवाब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दिया है.

Advertisement
India vs West Indies: Chief selector MSK Prasad said We did not pick Kedar Jadhav because of his history of fitness
  • October 26, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले शेष तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा गुरवार को चयनकर्ताओं कर दी. सेलेक्टर्स द्वारा घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में केदार जाधव को जगह नहीं मिली. यहां तक टीम चयन की जानकारी भी केदार जाधव को नही दी गई. टीम सेलेक्शन के बाद केदार जाधव ने कहा कि पता नहीं चयनकर्ताओं ने मुझे मौका क्यों नहीं दिया. केदार जाधव के इस बयान पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उन्हें जवाब दिया है. उन्होंने केदार को टीम में न लिए जाने का कारण उनके चोटिल होने का इतिहास बताया है.

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा, हम सोच रहे थे कि अगर भारत ए की टीम अपना मैच जीतने में सफल रहती है तो केदार जाधव को एक मैच और खेलने के लिए मिल जाएगा, इस मैच के जरिए हमें उनकी फिटनेस को आंकलन करने का मौका मिल जाता. चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, हम उन्हें चौथे मैच में टीम इंडिया में अतिरिक्त खिलाड़ी तौर पर शामिल कर सकते थे एमएसके प्रसाद के मुताबिक, प्लेयर्स को ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि टीम का चयन करते वक्त एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, हमने केदार जाधव को उनकी फिटनेस इतिहास को लेकर नहीं चुना, वह कई बार टीम में फिट होकर आए और अनफिट होकर बाहर हो गए, उन्होंने एशिया कप का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले महीने क्या हुआ केदार जाधव टीम में थे लेकिन चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए. एमएसके प्रसाद के मुताबिक, केदार जाधव को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने के लिए अधिक से अधिक घरेलू मैच खेलना होगा.

अंतिम तीन मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम:  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

https://youtu.be/HzyYKdTD9kw

Virat Kohli Records: रन मशीन विराट कोहली का नया कारनामा, 2018 में अब तक टेस्ट और वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन

Mumbai Police tweets About Virat Kohli: विराट कोहली की मुरीद हुई मुंबई पुलिस, कहा- इस स्पीड पर चालान नहीं कटेगा

 

Tags

Advertisement