India vs West Indies: वेस्टइंडीज के बॉलिंग कोच कोरे कॉलीमोर को भरोसा है कि उनकी टीम रोजकोट टेस्ट मैच बचाने की पूरी कोशिश करेगी. उनका कहना है कि अभी दो दिन ही बीते हैं ऐसे में कैरेबियन टीम के पास मौका है कि वह टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करे. अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश कॉलीमोर ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को भारतीय बॉलर्स से सीख लेनी चाहिए.
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट में कैरेबियन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम के बॉलिंग को कोरे कॉलीमोर ने कहा है उनकी टीम टेस्ट मैच को बचाने की पूरी कोशिश करेगी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 94 रन बनाए. कैरेबियन टीम 555 रनों से अभी पीछे है और उसके 4 विकेट शेष हैं. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की.
वेस्टइंडीज के बॉलिंग कोच कोरे कॉलीमोर ने कहा कि आपको अपने आप में विश्वास लाना होगा. भारत की इस मैच में पकड़ मजबूत जरूर है लेकिन ध्यान रखिए ये टेस्ट मैच का दूसरा दिन है इसलिए हमें मैच में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगाना होगा उन्होंने आगे कहा कि आप यहां टेस्ट मैच सरेंडर करने के लिए नहीं आए हैं. कॉलीमोर के मुताबिक टेस्ट मैच पर वेस्टइंडीज की पकड़ पहले दिन ही कमजोर हो गई थी जब कप्तान जेसन होल्डर और तेज गेंदबाज केमर रोच मैच में नहीं खेल पाए.
उन्होंने आगे कहा कि बगैर अनुभव किसी भी तेज गेंदबाज के लिए भारत में बॉलिंग करना मुश्किल होता है, वेस्टइंडीज के बॉलर्स को भारतीय तेज गेंदबाजों से सबक सीखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से शुरुआत में बॉलिंग की. वहीं कैरेबियन गेंदबाजों ने ऑफ स्टंप के बाहर और शॉर्ट पिच गेंदें डाली. ये पूछे जाने पर क्या वेस्टइंडीज की अनुभवहीन टीम भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी इस सवाल के जवाब में कोरे कॉलीमोर ने कहा, हम निश्चित रूप से यहां जीतने आए हैं इस बात का हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत नंबर एक टीम है और वेस्टइंडीज नंबर 8 टीम. उन्होंने कहा कि वैसे भी हमारी टेस्ट और वनडे टीम अलग है.
https://youtu.be/BG12B_cFQxM