India VS West Indies Team Announces For 3 ODIs: बीसीसीआई ने आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. आखिरी 3 वनडे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है: आखिरी 3 वनडे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
नई दिल्ली: India VS West Indies Team Announces For 3 ODIs: भारतीय क्रिकेट केंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. ये दोनों गेंदबाज पहले दो वनडे मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
आखिरी तीन वनडे मैचों की लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला गया. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. जबकि बुधवार को विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला टाई की समाप्ति पर खत्म हुआ था.
अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच 27 अक्टूबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिय पुणे में खेला जाएगा. जबकि 29 अक्टूबर को चौथे वनडे मैच मुंबई (ब्रेबॉर्न स्टेडियम) में खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.
आखिरी 3 वनडे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
Announcement: #TeamIndia for last three ODIs against Windies announced. Jasprit Bumrah & Bhuvneshwar Kumar are back in the side #INDvWI pic.twitter.com/jzuJw4Sana
— BCCI (@BCCI) October 25, 2018
India vs West Indies: दो टाई मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने शाई होप