Mahendra Singh Dhoni Out: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात देकर, सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन माही का बल्ला फिर खामोश रहा.
नई दिल्ली: Mahendra Singh Dhoni Out भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खराब फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में भी जारी रही. महेंद्र सिंह धोनी चौथे वनडे में 23 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले खेले गए तीसरे वनडे में धोनी 7 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी 20 जबकि पहले वनडे मैच में माही की बैटिंग नहीं आ सकी थी. इससे पहले खेली गए एशिया कप के दौरान भी धोनी को फॉर्म को लेकर जूझता देखा गया था. जिसके बाद कुछ आलोचकों ने उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह भी दे दी थी.
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में धोनी को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा टी-20 सीरीज से बाहर होकर चुकाना पड़ा है. धोनी पिछले एक साल से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम में धोनी का नाम गायब है. जिसे देख सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हालांकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें आराम दिया गया है या उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
https://youtu.be/jRviqU27Ef0