India vs West Indies 4th ODI, Highlights: India vs West Indies 4th ODI, Highlights भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. भारत ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात देकर, सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.
मुंबई: India vs West Indies 4th ODI, Highlights भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. भारत ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात देकर, सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाए.
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 137 गेंदों पर 162 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और चार छक्के जडे. वहीं अंबाती रायडू ने 81 गेंदों पर 100 रन बनाए. उनके अलावा शिखर धवन ने 3, महेंद्र सिंह धोनी ने 23, विराट कोहली ने 16, जबकि केदार जाधव 16 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
378 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने 54 रनों की पारी खेली उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. भारत की तरफ से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 3-3 और भवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया. रोहित शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), कायरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), मार्लोन सैमुअल्स, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, फेबियन एलेन, एश्ले नर्स, केमार रोच, कीमो पॉल.
That's that from Mumbai.
A huge win for #TeamIndia as they win by 224 runs with the series now at 2-1.#INDvWI pic.twitter.com/uzwQ77gpjM
— BCCI (@BCCI) October 29, 2018
India vs West Indies 4th ODI, Highlights: