मुंबई. मेहमान वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले के लिए टॉस हो चुका है. वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इस खिताबी मैच में भारत की प्रतिष्ठा दांव पर है. क्योंकि मौजूदा समय में भारत और वेस्टइंडीज 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. आज के इस मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज के कई स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. भारत को अगर इस टी20 इंटरनेशनल मैच में जीतना है तो भारत के कई खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा गेंदबाजों को भी कसी हुई बॉलिंग करनी होगी.
वहीं तिरुवनंतपुरम टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को हराने के बाद वेस्टइंडीज के हौसले सातवें आसमान पर हैं. कैरेबियन टीम के बल्लेबाज इविन लुइस, लेंडल सिमंस, ब्रेंडन किंग, कीरोन पोलार्ड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत की राह आसान नहीं होगी. दूसरे टी20 मैच को हीरो लेंडल सिमंस से एक बार फिर मैच विनिंग पारी की उम्मीद होगी. कैरेबियन टीम ने भारतीय सरजमीं पर अब तक दो मैच जीते हैं इन दोनों मैचों में लेंडल सिमंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जिताया है.
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
तीसरे टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम- लेंडल सिमन्स, इविन लुइस, कीरोन पोलार्ड, (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, खारे पिएर, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉट्रेल, हेडन वाल्श
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…