India vs West Indies 3rd T20I Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा. भारत इस मैच में कैरेबियन टीम को हराकर वाइटवाश करना चाहेगी. विराट कोहली की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. भारत फ्लोरिडा में खेले गए सीरीज के दोनों शुरुआती मैच जीत चुका है. भारत कैरेबियन धरती पर 2011 के बाद पहली बार टी20 मैचों की सीरीज में निर्णायक बढ़त लेने में सफल रहा है.
गुयाना. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया फ्लोरिडा में खेले गए दोनों मैच जीतकर सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया अंतिम मैच में भी कैरेबियन टीम को हराकर वाइटवाश करना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम से शर्मनाक हार से बचने के लिए टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी मैच में पूरी ताकत झोंक देगी. आइए हम आपको इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
भारत गुयाना में पहली बार टी20 मैच खेलेगा. भारत अगर इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करेगा तो उसके सामने कितना बड़ा टारगेट कैरेबियन टीम को दिया जाए की चुनौती होगी. इस मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम टी20 मैचों में अभी तक अजेय रही है. वहीं भारत को गुयाना में अपना पहला टी20 मैच खेलेगा.
वैसे इस स्टेडियम पर अब तक सिर्फ 6 मैच खेले गए हैं जिनमें वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने सबसे ज्यादा 2-2 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच में श्रीलंका को जीत मिली है. 4 मई 2010 को आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच का परिणाम नहीं निकला.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में भारत के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया इससे पहले फ्लोरिडा में खेले गए दोनों मैच जीत चुकी है. भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से पराजित किया.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अयर, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), इविन लुइस, सुनील नरैन, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस