Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies 3rd T20I Dream XI Prediction: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ये टीम चुनकर ड्रीम इलेवन पर जीत सकते हैं लाखों रुपये

India vs West Indies 3rd T20I Dream XI Prediction: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ये टीम चुनकर ड्रीम इलेवन पर जीत सकते हैं लाखों रुपये

India vs West Indies 3rd T20I Dream XI Prediction: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज इस मुकाबले में भारत के हाथों शर्मनाक हार से बचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. साल 2011 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत कैरबियन धरती पर टी20 सीरीज जीतने में सफल रहा. इस तीसरे मुकाबले में ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर आप लाखों रुपये जीत सकते हैं. आपको उसके लिए दोनों टीमें में से ऐसे खिलाड़ी चुनने हैं जो मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकेंं.

Advertisement
India vs West Indies 3rd T20I Dream XI Prediction
  • August 6, 2019 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

गुयाना. मेजबान वेस्टइंडीज और भारत के के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज तीसरा और अंतिम मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम पर होगा. भारत फ्लोरि़डा में खेले गए दोनों शुरुआती मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर टीम इंडिया के हाथों शर्मनाक हार से बचना चाहेगी. कैरेबियन टीम अपनी धरती पर टी20 की बादशाह मानी जाती है लेकिन इस बार टीम इंडिया के आगे उसकी एक न चली. 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसके इरादे बुलंद होंगे. गुयाना में खेले जाने वाले इस मैच में आप ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम चुनकर लाखों रुपये जीत सकते हैं. टीम में आपको दोनों टीमों से शानदार खिलाड़ी चुनने होंगे लेकिन हर खिलाड़ी की रैंक अलग होती है. अगर आप को द्वारा चुनी टीम नंबर एक पर रैंक की तो आप लाखों रुपये के मालिक बन सकते हैं.

ड्रीम इलेवन चुनने के कुछ नियम भी होते हैं जिसका हर हाल में पालन करना पड़ता है. मसलन ड्रीम इलेवन पिक करते वक्त आप एक टीम में से 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते. इसके अलावा तीन गेंदबाज लेने का भी नियम है. वहीं दोनों टीमों में से सिर्फ एक विकेटकीपर चुनना पड़ता है. ड्रीम इलेवन के हर कंपटीशन के लिए अलग-अलग फीस चुकानी पड़ती है. इसके साथ ही हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले में आपको अलग-अलग रैंक के अनुसार पैसे मिलेगें. ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें करीबा 27 लाख से अधिक टीमें भाग लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख रुपये जीत सकते हैं.

https://youtu.be/Sh0UP-oYBLw

भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत, खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर.

वेस्टइंडीज की टीम- कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एन्थोनी ब्राम्बले, जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमेयर, इविन लुइस, सुनील नरैन, कीमो पॉल, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, जेसन मोहम्मद, ओशाने थॉमस.

ड्रीम इलेवन- विराट कोहली, रोहित शर्मा (उपकप्तान), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शिखर धवन, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सुनील नरैन, कीरोन पोलार्ड, शेल्डन कॉट्रेल, आंद्रे रसेल

India vs West Indies 3rd T20I Online Live Streaming: आज भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का का लाइव प्रसारण

India vs West Indies 3rd T20I Playing 11: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

Tags

Advertisement