मुंबई. मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. जो टीम ये मैच जीतेगी वही सीरीज जीतने की हकदार होगी. मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. कैरेबियन टीम और टीम इंडिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर एकतरफा जीत दर्ज की. इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. वहीं सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुर में हुआ. कैरेबियाई टीम ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी. लेंडल सिमन्स ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच में आप ड्री म इलेवन पर टीम चुनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में जो लोग ड्रीम इलेवन खेल में शरीक होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में ड्रीम इलेवन ऐप डाउनलोड करना होगा. दरअसल ड्रीम इलेवन में भाग लेने के लिए कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. ड्रीम इलेवन पिक करने के लिए दो टीम में से सिर्फ 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं. ड्रीम इलेवन चुनते वक्त ये ध्यान रखा जाता है कि सिर्फ एक विकेटकीपर का चयन किया जाता है. इसके अलावा बॉलर्स और ऑलराउंडर्स का चयन भी समानुपात में करना पड़ता है.
ड्रीम इलेवन में आप एक टीम से 7 से आधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते. आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने अगर मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया तो आपको अधिक पॉइंट्स मिलेंगे. ड्रीम इलेवन कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को कम से कम 15 रुपये का चार्ज देना पड़ता है. इस क्विज में अगर आपके द्वारा सिलेक्ट की गई टीम नंबर एक पर ही तो आपको 5 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा ऐसे कई कॉन्टेस्ट होते हैं जिनमें आप लाखों रूपये का ईनाम जीत सकते हैं.
भारत की टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पाडेय, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
वेस्टइंडीज की टी20 टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फाबियान एलन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस ,कीमो पॉल, खारे पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफाने रुदरफोर्ड, लेंडल सिमन्स, हेडन वाल्श, केसरिक विलियम्स.
ड्रीम इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रवीद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (उपकप्तान), शिमरॉन हेटमायर, लिंडले सिमंस, जेशन होल्डर, इविन लुइस
Also Read:
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…