कटक. मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. ये डिसाइडर मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. सीरीज पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी. टीम इंडिया पिछली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में हार चुका है. वहीं कैरेबियन टीम भारतीय सरजमीं पर बीते 16 वर्षों से एकदिवसीय सीरीज नहीं जीत पाई है. कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम भारत में लंबे समय बाद एकदिवसीय सीरीज जीतने के इरादे से उतेरगी. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. आइए हम आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
वेस्टइंडीज को भारत की सरजमीं पर एकदिवसीय सीरीज जीते हुए लंबा अरसा बीच चुका है. कैरेबियन टीम ने भारतीय सरजमीं पर साल 2002/03 में सीरीज जीती थी. उसके बाद से भारत टूर पर हर बार वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को मुंह की खानी पड़ी. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पास एक बार फिर कैरेबियन टीम को मात का सुनहरा अवसर है. विशाखापट्टनम में जिस तरह भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में वापसी उसे देखकर कहा जा सकता है कि कैरबियन टीम की राह आसान नहीं होगी.
जहां तक दोनों प्लेइंग इलेवन की बात है तो टीम इंडिया में कम से कम एक परिवर्तन तय है. घायल दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी आज अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं. दीपक चाहर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा दूसरे मै कैरिबियन टीम की तरफ से वनडे का आगाज करने वाले खैरी पियर को बाहर रखा जा सकता है और उनकी जगह एक बार फिर हेडन वाल्श खेलते नजर आएंगे. पिछले मैच में पियर ने कोई खास बॉलिंग नहीं की थी.
भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत केएल राहुल
भारत की प्लेइंग संभावित इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेशन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, कीमो पॉल, खैरी पियर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), इविन लुइस, शाई होप, शमिरॉन हेटमायर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अलजारी जोसेफ, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉट्रेल
Also Read:
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…