India Vs West Indies 3rd ODI Online Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. और वेस्टइंडीज दोनों को सीरीज पर कब्जा करने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. भारत ने जिस तरह से विशाखापट्टनम वनडे में कैरेबियन टीम को हराकर वापसी की उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उसकी हार भारत के आगे आसान नहीं होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत बीते 16 वर्षों से अपनी सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है.
कटक. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. जो टीम इस मैच को जीतेगी वही वनडे सीरीज की ट्रॉफी भी उठाएगी. मौजूदा समय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. 15 अक्टूबर को चेन्नई में खेले गए पहले मैच में कैरेबियन टीम ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराकर सीरीज में वापसी की. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज की टीम बीते 16 वर्षों से सीरीज नहीं जीत पाई है. कैरेबियन टीम ने आखिरी बार भारत में 2002/03 में एकदिवसीय सीरीज जीती थी. उसके बाद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर भारी पड़ी है. कैरेबियन कप्तान कीरोन पोलार्ड अपनी कप्तानी में भारत को उसके घरेलू मैदानों पर हराकर वनडे सीरीज जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगे. वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अपनी धरती पर कैरेबियन टीम के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी.
https://youtu.be/TgS4_Q89JnI
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मैच है. जो टीम इस मैच को जीतेगी वही सीरीज पर कब्जा करेगी.
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और कैरेबियन टीम के बीच के तीसरा और अंतिम मैच 22 दिसंबर (रविवार) को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे शुरू होगा. वेस्टइंडीज की टीम 16 साल बाद भारत की धरती पर वनडे सीरीज जीतने के लिए जोर लगाएगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे और फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट भी इस मैच का लाइव टेलिकास्ट करेगा. वहीं मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी. जबकि आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से सुनाया जाएगा. इस मैच की कमेंट्री को विभिन्न ट्रांसमीटर्स पर देशभर में सुना जा सकता है.
भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत केएल राहुल
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेशन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, कीमो पॉल, खैरी पियर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श
Also Read: