कटक. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम में नवदीप सैनी को शामिल किया गया है. नवदीप आज अपने वनडे करियर का आगाज कर रहे हैं. दीपक चाहर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने के चलते उन्हें आराम दिया गया है और उनकी जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि नवदीप अपनी तेजी का समां कैसे बांधते हैं. नवदीप सैनी भारत के 229वें वनडे क्रिकेटर हैं.
जहां तक नवदीप सैनी की बात है तो उन्होंने अभी तक ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली है. उनके पास सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने का एक्पीरिएंस है. इसी साल अगस्त में जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के टूर पर गई तो नवदीप सैनी ने लॉडरहिल में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में करियर का आगाज किया. ये मुकाबला उनके लिए काफी अच्छा रहा. नवदीप ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए पहले ही मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
नवदीप सैनी ने 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 125 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए तहत 47 मैच खेल जिनमें 75 विकेट झटक चुके हैं. वहीं 40 टी20 मुकाबलों में नवदीप ने 36 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. नवदीप की इमेज एक फास्ट बॉलर की है. वह करीब 140 लेकर 150 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं.
मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज में नवदीप सैनी वनडे करियर का आगाज करने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. इससे पहले चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले मैच में शिवम दुबे ने भारत के लिेए वनडे डेब्यू किया था.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…