India vs West Indies 3rd ODI Match Preview: वनडे सीरीज में निर्णायक बढ़त लेना चाहेगा भारत, वेस्टइंडीज को पहली जीत की तलाश

India vs West Indies 3rd ODI Match Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच 27 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा. ये मैदान भारत के लिए लकी रहा है. टीम इंडिया ने यहां पर 3 मैच खेले हैं जिनमें उसे 2 में जीत और 1 में हार मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी से भारतीय टीेम काफी मजबूत हुई है.

Advertisement
India vs West Indies 3rd ODI Match Preview: वनडे सीरीज में निर्णायक बढ़त लेना चाहेगा भारत, वेस्टइंडीज को पहली जीत की तलाश

Aanchal Pandey

  • October 26, 2018 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुणे. भारत और वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज का तीसरा मैच में 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा. टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे है. शनिवार को खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस टूर पहली जीत हासिल करने के लिए जद्दोजहद करेगी. वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों से पार पाना आसान नहीं होगा. भारत के कई खिलाड़ी कैरेबियन टीम के लिए रोड़ा बन सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मैच पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा. 

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में शतक लगाया है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में कोहली ने 140 रन बनाए थे. वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली ने नाबाद 157 रनों की पारी खेली थी. भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. विराट कोहली 2 मैचों में अब तक 297 रन बना चुके हैं. वेस्टइंडीज को अगर सीरीज में बने रहना तो तीसरे मैच उन्हें जल्दी आउट करना होगा.

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

रोहित शर्मा

हिट मैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के विध्वंसक बल्लेबाज रोहित शर्मा जिस दिन अपने रंग में होते हैं उस दुनिया के सभी बल्लेबाज उनके सामने फीके नजर आते हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 152 रनों की पारी खेली थी. हलांकि विशाखापट्टनम वनडे मैच में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. पुणे में खेले जाने तीसरे मैच में वह जल्दी आउट होना नहीं चाहेंगे. रोहित अगर क्रीज पर टिक गए तो बड़े से बड़ा लक्ष्य आसान नजर आता है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 2 वनडे मैचों में 156 रन बनाए हैं.

अंबाती रायडू

अंबाती रायडू के आने से टीम इंडिया का मध्यक्रम मजबूत हुआ है. रायडू की साख धीरे-धीर भारतीय टीम में साझेदारी निभाने वाले बल्लेबाज की बनती जा रही. अंबाती रायडू ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहले मैच में 22 रनों की नॉट आउट पारी खेली वहीं दूसरे मैच में 73 बनाए. रायडू की खासियत ये अगर वह क्रीज पर टिक गए तो फिर उन्हें आउट करने आसान नहीं होता.

जसप्रीत बुमराह

आखिरी 3 मैचों जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हुई. बुमराह को आने भारतीय गेंदबाजी का आक्रामण और पैना हो गया है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास शायद ही बुमराह की यॉर्कर गेंदों का कोई जवाब मिले. बड़े-बड़े बल्लेबाज उनकी यॉर्कर गेंदो पर आउट हुए हैं. एशिया कप में जसप्रीत बुमराह ने भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एशिया कप में 8 विकेट लिए थे.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कूमार को हमेशा उनकी नपी-तुली गेंदों बॉलिंग के जाना जाता है. उनकी सटीक लाइन और लेंग्थ पर अक्सर बल्लेबाज चूक जाते हैं. एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार ने 5 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे. टीम इंडिया में उनके आने भारतीय गेंदबाजों का मनोबल और बढ़ेगा. भुवनेश्वर कुमार ही वो काबिलियत हो कि वह किसी भी मैदान पर स्विंग बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. 

https://youtu.be/HzyYKdTD9kw

India vs West Indies 3rd ODI Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण

Virat Kohli Records: रन मशीन विराट कोहली का नया कारनामा, 2018 में अब तक टेस्ट और वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन

 

Tags

Advertisement