Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies 3rd ODI, Highlights: वेस्टइंडीज ने भारत को तीसरे वनडे में 43 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs West Indies 3rd ODI, Highlights: वेस्टइंडीज ने भारत को तीसरे वनडे में 43 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs West Indies, Highlights 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को खेला गया. इस मुकबाले में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रनों से मात दी. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 119 गेंदों पर 107 रनों की अहम पारी खेली लेकिन वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके.

Advertisement
India vs West Indies 3rd ODI, Highlights: वेस्टइंडीज ने भारत को तीसरे वनडे में 43 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर(फोटो साभार आईसीसी ट्विटर हैंडल)
  • October 27, 2018 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः India vs West Indies 3rd ODI, Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकबाले में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रनों से मात दी. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. 

विराट कोहली ने इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली. हालांकि वह शतक से चूक गए.

284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 47.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने ये मैच 43 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 119 गेंदों पर 107 रनों की अहम पारी खेली इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा शिखर धवन 35 रन बनाकर दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.

भारत अंतिम प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, रिषभ पंत, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल.

वेस्‍टइंडीज अंतिम प्लेइंग इलेवन: काइरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, मार्लोन सैम्‍अलस,शिमरोन हेटमायेर, रौवमेन पॉवेल, जेसन होल्‍डर, एलेन, एश्‍ले नर्स, केमार रोच, मैककॉय.

India vs West Indies 3rd ODI, Highlights:

Tags

Advertisement