नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. पूरी वनडे सीरीज में शानदार बॉलिंग करने वाले टीम इंडिया के फास्ट बॉलर दीपक चाहर चोट के चलते तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम इंडिया में नवदीप सैनी को शामिल किया गया गया है. दीपक चाहर ने दर्द के चलते टीम तीसरे वनडे में नहीं खेलने का फैसला किया है.
टीम इंडिया और कैरेबियन टीम के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दीपक चाहर को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने दर्द के बारे में टीम प्रबंधन को बताया. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी. बीसीसीआई मेडिकल टीम के मुताबिक दीपक चाहर को कुछ आराम की जरुरत है. जिसके बाद उन्हें कटक में खेले जाने वाले वनडे मैच से बाहर दिया गया.
दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबलों में शानदार बॉलिंग की. चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच दीपक ने कसी बॉलिंग करते हुए 10 ओवर मे 1 मेडन रखते हुए 48 रन देकर 1 विकेट लिया था. उनकी गेंदों को खेलने में कैरेबियन बल्लेबाजों का खासी दिक्कत हुई. वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 7 ओवर में एक मेडन रखते हुए 44 रन दिेए. इस तरह अगर बीते दो मुकाबलों में देखा जाए तो दूसरे इंडियन बॉलर्स की अपेक्षा बेहतर बॉलिंग की.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए फाइनल की तरह है. मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया और कैरेबियन टीम 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए क्रूशियल है. जो टीम तीसरा मैच जीतेगी वही वनडे सीरीज जीतने में सफल होगी. भारत बीते 16 वर्षों से अपनी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारा है. वहीं कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम भारत में 16 वर्षों बाद वनडे सीरीज जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Also Read:
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…