India Vs West Indies 3rd ODI Deepak Chahar Ruled Out: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. लेकिन इस तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले दीपक चाहर तीसरे वनडे में नहीं खेल सकेंगे. वह चोट के कारण तीसरे मुकाबले से हट गए हैं. उनकी गैर मौजूदगी में फास्ट बॉलर नवदीप सैनी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. पूरी वनडे सीरीज में शानदार बॉलिंग करने वाले टीम इंडिया के फास्ट बॉलर दीपक चाहर चोट के चलते तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम इंडिया में नवदीप सैनी को शामिल किया गया गया है. दीपक चाहर ने दर्द के चलते टीम तीसरे वनडे में नहीं खेलने का फैसला किया है.
टीम इंडिया और कैरेबियन टीम के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दीपक चाहर को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने दर्द के बारे में टीम प्रबंधन को बताया. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी. बीसीसीआई मेडिकल टीम के मुताबिक दीपक चाहर को कुछ आराम की जरुरत है. जिसके बाद उन्हें कटक में खेले जाने वाले वनडे मैच से बाहर दिया गया.
दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबलों में शानदार बॉलिंग की. चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच दीपक ने कसी बॉलिंग करते हुए 10 ओवर मे 1 मेडन रखते हुए 48 रन देकर 1 विकेट लिया था. उनकी गेंदों को खेलने में कैरेबियन बल्लेबाजों का खासी दिक्कत हुई. वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 7 ओवर में एक मेडन रखते हुए 44 रन दिेए. इस तरह अगर बीते दो मुकाबलों में देखा जाए तो दूसरे इंडियन बॉलर्स की अपेक्षा बेहतर बॉलिंग की.
https://youtu.be/LTitbNCJo60
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के लिए फाइनल की तरह है. मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया और कैरेबियन टीम 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए क्रूशियल है. जो टीम तीसरा मैच जीतेगी वही वनडे सीरीज जीतने में सफल होगी. भारत बीते 16 वर्षों से अपनी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारा है. वहीं कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम भारत में 16 वर्षों बाद वनडे सीरीज जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Also Read:
https://youtu.be/_YAThNANL1w