कटक. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले को जीतने का दबाव दोनों टीमों पर होगा. दोनों देशों के बीच खेला जा रही वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. वेस्टइंडीज को भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय सीरीज जीते 16 साल बीत चुके हैं. रविवार को खेले जाने वाले मैच में कीरोन पोलार्ड अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे. लेकिन भारत ने जिस तरह से विशाखापट्टनम वनडे में कैरेबियन टीम को हराया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं हैं. कटक में खेले जाने वाला मैच कौन जीतेगा इस बार में कहना मुश्किल है. लेकिन तीसरा मैच होगा या नहीं इस पर संकट के बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा तो उस समय आसमान पर बादल छाए रहेंगे. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक रविवार को कटक का मौसम साफ रहेगा. दिन के समय अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान 7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा रात के समय मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि रात के समय अधिकांश बादल छाए रहेंगे और 2 फीसदी बारिश का संभावना है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिन रात का मुकाबला खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे शुरू होगा. को करीब रात 10 बजे तक चलेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. रात के समय कटक का तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है. इस दरम्यान 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.
भारत में अगर खेली गई पिछली कुछ सीरीज पर नजर डाली जाए तो बारिश के चलते मैच प्रभावित हुए हैं. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान कुछ मैच बारिश से प्रभावित रहे. उसके अलावा बांग्लादेश सीरीज के समय भी बारिश ने खलल डाला.
Also Read:
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…