कटक. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले को जीतने का दबाव दोनों टीमों पर होगा. दोनों देशों के बीच खेला जा रही वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. वेस्टइंडीज को भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय सीरीज जीते 16 साल बीत चुके हैं. रविवार को खेले जाने वाले मैच में कीरोन पोलार्ड अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे. लेकिन भारत ने जिस तरह से विशाखापट्टनम वनडे में कैरेबियन टीम को हराया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं हैं. कटक में खेले जाने वाला मैच कौन जीतेगा इस बार में कहना मुश्किल है. लेकिन तीसरा मैच होगा या नहीं इस पर संकट के बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा तो उस समय आसमान पर बादल छाए रहेंगे. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक रविवार को कटक का मौसम साफ रहेगा. दिन के समय अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान 7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा रात के समय मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि रात के समय अधिकांश बादल छाए रहेंगे और 2 फीसदी बारिश का संभावना है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिन रात का मुकाबला खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे शुरू होगा. को करीब रात 10 बजे तक चलेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. रात के समय कटक का तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है. इस दरम्यान 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.
भारत में अगर खेली गई पिछली कुछ सीरीज पर नजर डाली जाए तो बारिश के चलते मैच प्रभावित हुए हैं. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान कुछ मैच बारिश से प्रभावित रहे. उसके अलावा बांग्लादेश सीरीज के समय भी बारिश ने खलल डाला.
Also Read:
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…