India Vs West Indies 3rd ODI Cuttack Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की है. मौजूदा वनडे सीरीज में चेन्नई मं खेला गया पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था जबकि विशाखापट्टनम में भारत ने कैरेबियन टीम की शिकस्त. इस तरह दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
कटक. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले को जीतने का दबाव दोनों टीमों पर होगा. दोनों देशों के बीच खेला जा रही वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. वेस्टइंडीज को भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय सीरीज जीते 16 साल बीत चुके हैं. रविवार को खेले जाने वाले मैच में कीरोन पोलार्ड अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे. लेकिन भारत ने जिस तरह से विशाखापट्टनम वनडे में कैरेबियन टीम को हराया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं हैं. कटक में खेले जाने वाला मैच कौन जीतेगा इस बार में कहना मुश्किल है. लेकिन तीसरा मैच होगा या नहीं इस पर संकट के बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा तो उस समय आसमान पर बादल छाए रहेंगे. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक रविवार को कटक का मौसम साफ रहेगा. दिन के समय अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान 7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा रात के समय मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि रात के समय अधिकांश बादल छाए रहेंगे और 2 फीसदी बारिश का संभावना है.
https://youtu.be/z5nOTctg6Pk
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिन रात का मुकाबला खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे शुरू होगा. को करीब रात 10 बजे तक चलेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. रात के समय कटक का तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है. इस दरम्यान 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.
https://youtu.be/ztcrEyn790A
भारत में अगर खेली गई पिछली कुछ सीरीज पर नजर डाली जाए तो बारिश के चलते मैच प्रभावित हुए हैं. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान कुछ मैच बारिश से प्रभावित रहे. उसके अलावा बांग्लादेश सीरीज के समय भी बारिश ने खलल डाला.
Also Read:
https://youtu.be/hyb1wGepkoM