India vs West Indies 2nd Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. विंडीज बोर्ड द्वारा घोषित की गई 13 सदस्यीय टीम में कीमो पॉल की वापसी हुई है. कीमो पॉल चोट के चलते एंटीगा टेस्ट में भारत के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह टीम में मिगुएल कमिंस को शामिल किया गया था. लेकिन कमिंस ने कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके उन्होंने 20 ओवर की बॉलिंग की और एक भी विकेट नहीं मिला. अब कीमो पॉल के टीम में आ जाने से मिगुएल कमिंस को बाहर बैठना पड़ेगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से जमैका में खेला जाएगा.
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ 30 अगस्त से जमैका में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने टीम घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में कीमो पॉल की वापसी हुई है. एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कीमो पॉल चोट के चलते नहीं खेल पाए थे उनकी जगह मिगुएल कमिंस को मौका दिया गया था. कीमो पॉल ने कैरेबियन टीम के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं. उनकी जगह पहले टेस्ट मैच शामिल किए गए मैगुएल ने 20 ओवर की बॉलिंग की और कोई विकेट नहीं मिला.
वहीं वेस्टइंडीज टीम को एक और झटका लगा है विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डेवरिच चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. विंडीज बोर्ड ने जेहमार हैमिल्टन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया है. लेकिन मैच के दौरान विकेटकीपर की भूमिका में शाई होप रहेंगे. 140 किलो के वजन रहकीम कॉर्नवाल को दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम में जगह दी गई है और ऐसा माना ज रहा है कि वह जमैका टेस्ट में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे. वहीं क्रिस गेल के नाम पर बोर्ड ने कोई विचार नहीं किया ऐसा कहा जा रहा था कि क्रिस हो सकता जमैका में अपने करियर का अंतिम मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहें.
कैरेबियन टीम ने भारत के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया के खिलाफ पहली पारी में 222 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी परी में सिर्फ 100 रन बना पाई थी. इस टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से शिकस्त दी. भारत ने अपनी पहली पारी में 297 और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 343 रन बनाकर पारी घोषित की. अब दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम जीत के इरादे से उतरेगी. वह टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 1-1 से बराबरी करना चाहेगी. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ टी20 सीरज 3-0 और वनडे सीरीज 2-0 से हार चुकी है. वहीं मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित वेस्टइंडीज की टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग बैथवेट, डारेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेनन गैब्रिएल, जेहमार हैमिल्टन, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच