Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli becomes highest run scorer for Asia as Test Captain: एशिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली, तोड़ा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक का रिकॉर्ड

Virat Kohli becomes highest run scorer for Asia as Test Captain: एशिया से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली, तोड़ा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक का रिकॉर्ड

Virat Kohli becomes highest run scorer for Asia as Test Captain: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने पूर्व पाक कप्तान मिस्बाह-उल-हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब वह बतौर कप्तान एशिया से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.

Advertisement
india vs west indies, virat kohli, misbah ul haq, graeme smith, india vs west indies, virat kohli age, virat kohli girlfriends, virat kohli wife, virat kohli affairs, virat kohli latest record, virat kohli records, virat kohli world records, virat kohli new record, virat kohli test records, virat kohli ODI records, cricket news
  • October 13, 2018 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. Virat Kohli becomes highest run scorer for Asia as Test Captain: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली एशिया के किंग बन गए हैं. कोहली ने एशिया से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मिस्बाह ने 56 मैचों में 51.39 की औसत से 4214 रन बनाए हैं, जिसमें बतौर कप्तान उन्होंने 8 शतक भी लगाए. लेकिन कप्तान कोहली ने सिर्फ 42 मैचों में ही उनकी यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब तक कोहली इतने मैचों में 4233 रन बना चुके हैं और उनका औसत 65.12 है.इस दौरान उन्होंने 17 शतक भी लगाए. अगर क्रिकेट खेलने वाले देशों के कप्तानों के औसत से तुलना करें तो भी कोहली सबसे आगे ही नजर आते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=q15MNECWUl8

बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा बतौर कप्तान रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है. उन्होंने 47.84 की औसत से 8650 रन बनाए थे, जिसमें 25 शतक शामिल थे. विराट कोहली अब तक 24 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और एक शतक लगाते ही वह 25 टेस्ट शतक पूरे कर लेंगे. अगर वह दूसरे टेस्ट मैच में एेसा करते हैं तो वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे. सबसे तेज 25 टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 68 पारियों में 25 शतक जड़ दिए थे.

India vs West Indies 2nd Test Day 1: टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे

BCCI agrees on family periods WAGs: विराट कोहली एंड कंपनी ने मांगी विदेशी दौरों पर पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने की इजाजत, बीसीसीआई ने की मंजूर

https://www.youtube.com/watch?v=7jtBUYV6rts

Tags

Advertisement