India vs West Indies 2nd Test Match Online Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज 30 अगस्त से जमैका में शुरू हो रहा है. वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करना चाहेगी. जमैका में टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ कैरेबियन टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारत इस मैदान पर अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच जीत पाया है. वहीं कैरेबियन टीम ने भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैच जीते हैं. खास बात ये है कि भारत साल 2006 से लेकर अब तक इस मैदान पर टेस्ट मैच हारा नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान किस तरह प्रदर्शन करेगी.
जमैका. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज 30 अगस्त (शुक्रवार) से सबीना पार्क किंग्सटन जमैका में खेला जाएगा. मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया एंटीगा टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है. जमैका में खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. कैरेबियन टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. जमैका के मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है. इसलिए भारत इस मैच में सतर्क होकर खेलेगा. कैरेबियन टीम सीरीज बराबर करने के लिए इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले को कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 12 टेस्ट मैचों में कैरेबियन टीम ने 6 टेस्ट मैच जीते हैं. जबकि टीम इंडिया सिर्फ 2 मैच जीत पाई है वहीं 4 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत जमैका में पहली बार 2 जुलाई 2006 को टेस्ट मैच जीता था. जून 2011 में एक बार भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा. खास बात कि 2006 के बाद से भारत इस मैदान पर टेस्ट मैच हारा नहीं है.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैज सबीना पार्क किंग्सटन जमैका में खेला जाएगा. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की निगाहें जीत पर होंगी. कैरेबियन टीम इस मैच को जीतकर सीरीज लेवल करने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे से शुरू होगा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर कैरेबियन धरती पर इतिहास रचने उतरेगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 1, और Sony Ten 3 पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony LIV पर भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो से इस मैच का आंखों देखा हाल हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध रहेगा.
भारत की टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, उमेश यादव
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डारेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जाॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेस, राहकीम कॉर्नवाल, शेन डोवरिच, शेनन गेब्रिएल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच