India vs West Indies 2nd Test Day 2: हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन ऋषभ पंत 85 और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. वहीं केएल राहुल 04, पृथ्वी शॉ 70, चेतेश्वर पुजारा 10, विराट कोहली ने 45 रनों का योगदान दिया.
हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है. हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन ऋषभ पंत 85 और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. वहीं केएल राहुल 04, पृथ्वी शॉ 70, चेतेश्वर पुजारा 10, विराट कोहली ने 45 रनों का योगदान दिया. इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 311 रनों पर सिमट गई थी. अब भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज से दूसरे दिन 3 रनों से पीछे है.
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 146 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. दूसरे दिन की वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज की टीम के दूसरे दिन तीनों विकेट जल्दी गिर गए. उसके आखिरी तीन बल्लेबाज केवल 16 रन जोड़ सके.
वेस्टइंडीज की तरफ से रॉस्टन चेज ने 106 रनों का बेहतरीन योगदान दिया. भारत की तरफ से उमेश यादव ने 6, कुलदीप यादव ने 3 वहीं अश्विन ने एक विकेट झटका.
वेस्टइंडीज की अंतिम एकादश- क्रेग ब्रैथवेट, कीरॉन पॉवेल, साय होप, हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, रॉस्टन चेस, डॉरिच, होल्डर, वारिकैन, बिशू, गैब्रिएल.
भारत की अंतिम एकादश- केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत. रवींद्र जडेजा आर अश्विन, उमेश यादव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर.
STUMPS!
146-run partnership between the duo and #TeamIndia end Day 2 on 308/4, trail Windies 311 by 3 runs.#INDvWI pic.twitter.com/la4sqNDgQ5
— BCCI (@BCCI) October 13, 2018
https://youtu.be/EIc3B5ljJwc