Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs West Indies 2nd Test Day 2: जमैका टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लंच तक बनाए 7 विकेट पर 336 रन, हनुमा विहारी और इशांत शर्मा क्रीज पर

India Vs West Indies 2nd Test Day 2: जमैका टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लंच तक बनाए 7 विकेट पर 336 रन, हनुमा विहारी और इशांत शर्मा क्रीज पर

India Vs West Indies 2nd Test Day 2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच जमैका में खेला जा रहा है. भारत ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक सात विकेट पर 336 रन बना लिए हैं. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज हनुमा विहारी 84 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं इशांत शर्मा ने 11 रन बनाए है. इससे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत 27 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट जेसन होल्डर ने लिए हैं. उनके अलावा दो विकेट रहकीम कॉर्नवाल को मिले हैं.

Advertisement
India Vs West Indies 2nd Test Day 2
  • August 31, 2019 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

जमैका. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच सबीना पार्क किंग्सटन जमैका में खेला जा रहा है. आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. भारत ने मैच के दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी 84 और इशांत शर्मा 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पहले दिन के 27 रनों पर नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और उन्हें 27 रनों पर ही जेसन होल्डर ने आउट किया. होल्डर लंच तक भारत के चार विकेट ले चुके हैं. तीन विकेट उन्हें टेस्ट मैच के पहले दिन मिले थे.

भारत ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन 5 विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन के नॉट आउट बल्लेबाज ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. पंत की ये बदकिस्मती रही कि वह अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और वह पहले दिन के स्कोर 27 रनों पर ही आउट हो गए. वहीं दूसरी तरफ विहारी ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस दौरान हनुमा विहारी ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद हनुमा विहारी की साथ देने आए रवींद्र जडेजा ने 36 रनों की साझेदारी कर भारत के स्कोर के आगे बढ़ाया. जडेजा तेज गति से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए. जडेजा ने 16 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ विहारी क्रीज पर डटे रहे उन्होंने बड़े ही दिलेरी से कैरेबियन गेंदबाजों का सामना किया.

वेस्टइंडीज की तरफ से अगर विकेट लेने की बात की जाए तो लंच तक सबसे ज्यादा चार विकेट जेसन होल्डर ने लिए हैं उनके अलावा डेब्यूटैंट रहकीम कॉर्नवाल 2 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि एक विकेट केमार रोच को मिला.

MS Dhoni Selection Dilemma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के चयन पर संशय बरकरार, तो क्या समाप्त हो जाएगा माही का क्रिकेट करियर?

Ajantha Mendis Announced Cricket Retirement: श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से लिया संन्यास, ये खास रिकॉर्ड दर्ज है सिर्फ उनके नाम

Tags

Advertisement