जमैका. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने कमाल कर दिया. हनुमा विहारी ने इस मैच में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है. हनुमा के शतक से जमैका टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ मजबूत कर दी है. इसके अलावा भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी शनिवार को अपने बल्ले से कमाल किया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूती दी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने जमैका टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट खोकर 264 रन का स्कोर खड़ा किया था. पहले दिन के खेल में कप्तान विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जड़कर था. इसके बाद दूसरे दिन के खेल में हनुमा विहारी ने शतक जड़कर भारत का स्कोर और भी मजबूत कर दिया है.
टीम इंडिया ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 416 रन बनाए हैं. अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी खेलने उतरेंगे और भारतीय स्कोर का पीछा करेंगे. भारतीय टीम पहली पारी में 416 रन पर ऑल आउट हो गई. हनुमा विहारी ने 111 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76, इशांत शर्मा ने 56 और ओपनर मयंक अग्रवाल ने 55 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के 5 विकेट झटके. इसके अलावा रहकीम कॉर्नवाल ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया. वहीं केमार रोच और क्रेग बैथवेट के खाते में भी 1-1 विकेट गया.
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…