जमैका. भारत और वेस्टइंडीज के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच आज यानी 30 अगस्त से जमैका में शुरू हो रहा है. दूसरा टेस्ट मैच कैरेबियन टीम टीम के लिए काफी अहम है. क्योंकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत एंटीगा टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है. इसलिए भारत के पास इस सीरीज में अब खोने के लिए कुछ भी नहीं. टीम इंडिया अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ करा लेगी तब भी वह 1-0 से सीरीज जीत जाएगी. वहीं कैरेबियन टीम को मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोकनी होगी. भारत ने वेस्टइंडीज के इस दौरे पर बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को पहले टी-20 में 3-0 से, वनडे सीरीज में 2-0 मात दे चुकी है. वहीं भारत अब टेस्ट सीरीज में भी बढ़त बनाए हुए है. जहां दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर हैं वहीं मैच के पहले दिन बारिश खेल का मजा किरकिरा कर सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक जमैका आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त को जमैका में दोपहर बाद बारिश की भविष्वाणी की है. यहां पर दिन का तापमान अधिकतम 32 सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 18 से 32 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इस दौरान 1 एमएम बारिश होने की संभावना है.
वैसे भारत का ये वेस्टइंडीज टूर बारिश से प्रभावित रहा है. टी20 सीरीज के दौरान भी कई बार बारिश हुई. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. पहले मैच में सिर्फ 13 ओवर का खेल हुआ. बारिश अधिक होने के चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा. इसके बाद तीसरे वनडे में भी बारिश ने खलल डाला. इस मैच में हार जीत का परिणाम डकवर्थ लुइस के आधार पर निकला.
कुछ भी जमैका में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों कैरेबियन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब दोनों टीमों के बीच इस ग्राउंड पर 12 मैच खेले गए हैं जिनमें 6 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते वहीं भारत को महज 2 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. बाकी मुकाबले दोनों देशों के बीच ड्रॉ रहे हैं. खास बात ये हैं कि टीम इंडिया जमैका में 2006 से लेकर अब तक टेस्ट मैच नहीं हारी है. मई 2002 में कैरेबियन टीम ने भारत को आखिरी बार जमैका में हराया था.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…