India vs West Indies 2nd Test Day 1 Weather Update: जमैका में भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश डाल सकती है खलल, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

India vs West Indies 2nd Test Day 1 Weather Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट आज 30 अगस्त के जमैका में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें जीत पर होंगी. वहीं दूसरी तरफ कैरेबियन टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज बराबरा करना चाहेगी. भारत के खिलाफ चाहे टी20 सीीरज हो या वनडे सीरीज या दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच. अभी तक भारत के खिलाफ कैरेबियन टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. भारत के विरुद्ध वेस्टइंडीज को इस सीरीज में अपनी पहली जीत का इंतजार है. दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स कर रहे हैं. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि टेस्ट मैच के पहले दिन मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने जमैका में दोपहर बाद बारिश की भविष्यवाणी की है.

Advertisement
India vs West Indies 2nd Test Day 1 Weather Update: जमैका में भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश डाल सकती है खलल, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Aanchal Pandey

  • August 30, 2019 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

जमैका. भारत और वेस्टइंडीज के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच आज यानी 30 अगस्त से जमैका में शुरू हो रहा है. दूसरा टेस्ट मैच कैरेबियन टीम टीम के लिए काफी अहम है. क्योंकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत एंटीगा टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है. इसलिए भारत के पास इस सीरीज में अब खोने के लिए कुछ भी नहीं. टीम इंडिया अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ करा लेगी तब भी वह 1-0 से सीरीज जीत जाएगी. वहीं कैरेबियन टीम को मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोकनी होगी. भारत ने वेस्टइंडीज के इस दौरे पर बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को पहले टी-20 में 3-0 से, वनडे सीरीज में 2-0 मात दे चुकी है. वहीं भारत अब टेस्ट सीरीज में भी बढ़त बनाए हुए है. जहां दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर हैं वहीं मैच के पहले दिन बारिश खेल का मजा किरकिरा कर सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक जमैका आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त को जमैका में दोपहर बाद बारिश की भविष्वाणी की है. यहां पर दिन का तापमान अधिकतम 32 सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 18 से 32 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इस दौरान 1 एमएम बारिश होने की संभावना है.

वैसे भारत का ये वेस्टइंडीज टूर बारिश से प्रभावित रहा है. टी20 सीरीज के दौरान भी कई बार बारिश हुई. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. पहले मैच में सिर्फ 13 ओवर का खेल हुआ. बारिश अधिक होने के चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा. इसके बाद तीसरे वनडे में भी बारिश ने खलल डाला. इस मैच में हार जीत का परिणाम डकवर्थ लुइस के आधार पर निकला.

कुछ भी जमैका में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों कैरेबियन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब दोनों टीमों के बीच इस ग्राउंड पर 12 मैच खेले गए हैं जिनमें 6 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते वहीं भारत को महज 2 टेस्ट मैचों में जीत मिली है. बाकी मुकाबले दोनों देशों के बीच ड्रॉ रहे हैं. खास बात ये हैं कि टीम इंडिया जमैका में 2006 से लेकर अब तक टेस्ट मैच नहीं हारी है. मई 2002 में कैरेबियन टीम ने भारत को आखिरी बार जमैका में हराया था.

India vs West Indies 2nd Test Match Online Live Streaming: जमैका में भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India vs West Indies 2nd Test Match Dream XI Prediction: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ड्रीम इलेवन पर इस टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

Tags

Advertisement