India Vs West Indies 2nd Test Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लंच तक भारत ने 2 विकेट पर 72 रना बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल, और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले केएल राहुल 13 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज की तरफ से रहकीम कॉर्नवाल और कप्तान जेसन होल्डर ने अब तक 1-1 विकेट लिया है. कैरेबियन टीम के नजरिए से अगर देखा जाए तो मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. वेस्टइंडीज को अभी तक भारत के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है. कैरेबियन टीम भारत के खिलाफ पहले ही टी20 और वनडे सीरीज हार चुकी है. वहीं मौजूदा टेस्ट सीरीज में अगर देखा जाए तो भारत 1-0 से आगे है.
जमैका. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला सबीना पार्क किंग्सटन जमैका में खेला जा रहा है. भारत ने पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 41 और विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. लंच तक वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर और रहकीम कॉर्नवाल 1-1 विकेट ले चुके है. भारत अपनी पहली पारी में कितने रन बनाएगा वह विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के बीच होने वाली साझेदारी पर निर्भर करेगा. वहीं कैरेबियन टीम भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की हरसंभव कोशिश करेगी.
जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. भारत का पहला विकेट 32 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 13 रन बनाकर आउट हुए. इस सीरीज पर अब कुछ खास नहीं कर पाए चेतेश्वर पुजारा से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. जब भारत का स्कोर 42 रन था तब पुजारा 6 रन बनाकर चलते बने. चेतेश्वर पुजारा को डेब्यूटैंट राहकीम कॉर्नवाल ने आउट किया.
भारत के जब दोनों विकेट नियमित अंतराल पर गिरे तो ऐसे में पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की. लंच तक उन्होंने 41 रन बना लिए थे. विराट और मयंक की इस जोड़ी से टीम को बहुत उम्मीदें है. वहीं अगर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात की जाए तो कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया जबकि रहकीम कॉर्नवाल को ने भी एक विकेट अपने नाम किया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा केमार रोच ने भी बेहतरीन बॉलिंग की.
जमैका में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें कैरेबियन टीम ने 6 मैच जीते हैं वहीं टीम इंडिया को महज 2 टेस्ट में अबतक जीत मिली है. बाकी टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं. खास बात ये है कि भारत 2006 से लेकर अब तक जमैका में हारा नहीं है. दूसरी तरफ इस मैच में वेस्टइंडीज पर ज्यादा प्रेशर है. क्योंकि वह भारत के इस दौरे पर टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक कोई मैच नहीं जीत पाई है.