तिरुवनंतपुरम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कैरेबियन टीम ने टीम इंडिया को 8विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में जीत के हीरो लेंडल सिमन्स रहे. उन्होंने नाबाद 67 रनों की पारी खेली. भारत द्वारा दिए गए 171 रनों के टारगेट को कैरेबियन टीम ने 9 गेंद शेष रहते जीत लिया. भारत की तरफ से इस मुकाबले में कोई भी बॉलर खास नहीं कर सका. सिमन्स को उनकी शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वेस्टइंडीज की साल 2019 में ये पहली टी20 जीत है.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 24 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और वह भी 15 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की. शिवम ने अटैकिंग बैटिंग करते हुए 30 गेदों पर 54 रन बनाए जिनमें उनके 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
विराट कोहली हैदराबाद का प्रदर्शन नहीं दोहरा सके और वह 19 रन बनाकर आउट हुए. विराट को केसरिक विलियम्स ने आउट किया. ऋषभ पंत ने एक बार फिर ठीक बल्लेबाजी करते हुए 33 रन नाबाद बनाए. वेस्टइंडीज के बॉलर्स ने अंतिम 5 ओवर में वापसी की और इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर नियंत्रण रखा. यही कारण रहा कि भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से केसरिक विलियम्स और हेडन वाल्श ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा शेल्डन कॉट्रेल, खैरे पिएर और जेसन होल्डल ने 1-1 खिला़ड़ी को आउट किया.
जीतने के लिए 171 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज- की टीम ने अच्छी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और इविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. लुइस एक बार फिर इस मुकाबले में हैदराबाद की तरह पारी खेलने में सफल रहे. उन्होंने 35 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए जिनमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए. वहीं दूसरी तरफ लेंडल सिमन्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा और उन्होंने मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 18 गेदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया. इन दोनों गेंदबाजों के दूसरे बॉलर्स कुछ खास नहीं कर सके.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
View Comments
Very bed