Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs West Indies 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को तिरुवनंतपुरम टी20 मैच में 8 विकेट से हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज, लिंडले सिमन्स बने प्लेयर ऑफ द मैच

India Vs West Indies 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को तिरुवनंतपुरम टी20 मैच में 8 विकेट से हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज, लिंडले सिमन्स बने प्लेयर ऑफ द मैच

India Vs West Indies 2nd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेहमान वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. भारत द्वारा दिए गए 171 रनों लक्ष्य को कैरेबियन टीम ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. कैरेबियन टीम की इस जीत में हीरो लेंडल सिमन्स रहे. उन्होंने नाबाद 67 रन बनाए.

Advertisement
India Vs West Indies 2nd T20I
  • December 8, 2019 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

तिरुवनंतपुरम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कैरेबियन टीम ने टीम इंडिया को 8विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में जीत के हीरो लेंडल सिमन्स रहे. उन्होंने नाबाद 67 रनों की पारी खेली. भारत द्वारा दिए गए 171 रनों के टारगेट को कैरेबियन टीम ने 9 गेंद शेष रहते जीत लिया. भारत की तरफ से इस मुकाबले में कोई भी बॉलर खास नहीं कर सका. सिमन्स को उनकी शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वेस्टइंडीज की साल 2019 में ये पहली टी20 जीत है.

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 24 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और वह भी 15 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की. शिवम ने अटैकिंग बैटिंग करते हुए 30 गेदों पर 54 रन बनाए जिनमें उनके 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

विराट कोहली हैदराबाद का प्रदर्शन नहीं दोहरा सके और वह 19 रन बनाकर आउट हुए. विराट को केसरिक विलियम्स ने आउट किया. ऋषभ पंत ने एक बार फिर ठीक बल्लेबाजी करते हुए 33 रन नाबाद बनाए. वेस्टइंडीज के बॉलर्स ने अंतिम 5 ओवर में वापसी की और इस दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर नियंत्रण रखा. यही कारण रहा कि भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से केसरिक विलियम्स और हेडन वाल्श ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा शेल्डन कॉट्रेल, खैरे पिएर और जेसन होल्डल ने 1-1 खिला़ड़ी को आउट किया.

https://youtu.be/a5aJo62DAWU

जीतने के लिए 171 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज- की टीम ने अच्छी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और इविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. लुइस एक बार फिर इस मुकाबले में हैदराबाद की तरह पारी खेलने में सफल रहे. उन्होंने 35 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए जिनमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए. वहीं दूसरी तरफ लेंडल सिमन्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा और उन्होंने मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 18 गेदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत की  ओर से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया. इन दोनों गेंदबाजों के दूसरे बॉलर्स कुछ खास नहीं कर सके. 

Pakistan Squad Against Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 10 साल बाद फवाद आलम की एंट्री

Amitabh Bachchan on Virat Kohli Notebook Gesture: विंडीज के खिलाफ विराट कोहली के पर्चीफाड़ वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने फिल्मी स्टाइल में जताई खुशी, कहा- कितनी बार बोला मई तेरे को कि मत छेड़

Virat Kohli T20I Player Of The Match Record: विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद नबी के सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के रिकॉर्ड को किया बराबर

https://youtu.be/RReAsz1fukE

Tags

Advertisement