तिरुवनंतपुरम. मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा. भारत हैदराबाद में खेला गया टी20 मैच जीतकर सीरीज में आगे है. आज जब भारत की टीम दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज जीतने पर होगा. भारत को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की दरकार है. वहीं वेस्टइंडीज को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अगर कैरेबियन टीम ये मुकाबला हार जाती है तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. आइए हम आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
जहां तक भारत की प्लेइंग इलेवन की बात है तो टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में विनिंग कॉम्बिनेशनल रखना चाहेगी क्योंकि जो टीम मैच जीत चुकी होती उसमें अगले मैच के लिए फेरबदल की गुंजाइश बहुत कम होती है. हो सकता भारत अंतिम एकादश में एक या दो परिवर्तन करे. क्योंकि पहले मैच में दीपक चाहर बहुत महंगे साबित हुए थे इस तरह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर की जगह की कुलदीप यादव को आजमाया जा सकता है.
वहीं वेस्टइंडीज की टीम में भी परिवर्तन किया जा सकता है क्योंकि मैच के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा था कि वह मैच बॉलिंग के चलते हार गए. कप्तान की बात को अगर माना जाए तो हेडन वाल्स की जगह फाबियान एलन को मौका दिया जा सकता है. जबकि खारे पिएरे की जगह कीमो पॉल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
भारत की टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पाडेय, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
दूसरे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज की टी20 टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फाबियान एलन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस ,कीमो पॉल, खारे पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफाने रुदरफोर्ड, लिंडले सिमंस, हेडन वाल्श, केसरिक विलियम्स.
दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-कीरोन पोलार्ड (कप्तान), लिंडले सिमंस, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, दिनेश रामदीन, कीमो पॉल, शेल्डन कॉट्रेल, फाबियान एलन, केसरिक विलियम्स.
Also Read:
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…