लखनऊ. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच 6 नवंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 109 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 110 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. मौजूदा टी20 सीरीज में भारत वेस्टइंडीज से 1-0 से आगे है.
वेस्टइंडीज का भारत दौरे पर अभी तक प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी. वहीं वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया. वेस्टइंडीज इस दौरे पर केवल एक वनडे मैच जीतने में सफल रहा जबकि एकदिवसीय सीरीज का दोनों टीम के बीच एक मुकाबला टाई रहा था. सीरीज में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को आज का मुकाबला को हर हाल में जीतना होगा. आइए हम आपको बताते हैं टी20 सीरीज का दूसरा मैच कब और कहा लाइव देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी-20 मैच 6 नवंबर रविवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टी-20 मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टी-20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स/HD पर होगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही लाइव स्कोर अपडेट के लिए इनखबर के स्पोर्ट पेज https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…