तिरुवनंतपुरम. मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के बीच केरल स्थित ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा. इस मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम पहली बार टी20 मैच खेलेगी. वहीं भारत का तिरुवनंतपुरम में ये दूसरा मुकाबला होगा. टीम इंडिया का इरादा इस दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सीरीज जीतने का होगा. वहीं कैरेबियन टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बने रहना चाहेगी. अगर वेस्टइंडीज की टीम ये मुकाबला जीतने में असफल रही तो इस मैच के साथ ही भारत सीरीज जीत जाएगा. क्योंकि टीम इंडिया हैदराबाद वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले में आप भी ये टीम चुनकर लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं.
ड्रीम इलेवन टीम सिलेक्ट करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. जो लोग इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में ड्रीम इलेवन ऐप डाउनलोड करना होगा इसके बाद ही वे इस खेल शामिल हो सकते हैं. ड्रीम इलेवन में दोनों टीमें से कुल मिलाकर 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं. इनमें एक टीम में सात ही खिलाड़ी सिलेक्ट किए जा सकते हैं. उसके अलावा दोनों टीमों में से एक ही विकेटकीपर का चयन किया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स और बॉलर्स को भी समानुपात में सिलेक्ट करना पड़ता है. अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो आपका स्कोर ज्यादा बनेगा. इसके आधार पर लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं.
भारत की टी 20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पाडेय, ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
वेस्टइंडीज की टी20 टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फाबियान एलन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस ,कीमो पॉल, खारे पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफाने रुदरफोर्ड, लिंडले सिमंस, हेडन वाल्श, केसरिक विलियम्स.
ड्रीम इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रवीद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (उपकप्तान), शिमरॉन हेटमायर, लिंडले सिमंस, जेशन होल्डर, इविन लुइस
Also Read:
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…