पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज की बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गया है. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्दी आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बैंटिंग करने उतरे विराट कोहली ने शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेली. विराट कोहली को जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 19 रनों की दरकार थी. विराट ने जैसे ही दूसरे वनडे में 19 रन बनाए वह कैरेबियन टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने रिकॉर्ड करीब 26 साल जावेद मियादाद के नाम रहा. मियादाद ने 64 पारियों में कैरेबियन टीम के खिलाफ 1930 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने 34वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया.
वहीं अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो को विराट कोहली और जावेद मियांदाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ 1708 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस 1666, पाकिस्तान के रमीज राजा 1624 रन बनाए हैं. वहीं अगर भारत के बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 39 पारियों में कैरेबियन टीम के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…