India vs West Indies 2nd ODI: विराट कोहली ने तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब विराट वेेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने मियांदाद का रिकॉर्ड 34वें मैच में ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
India vs West Indies 2nd ODI: विराट कोहली ने तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

Aanchal Pandey

  • August 11, 2019 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज की बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गया है. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्दी आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बैंटिंग करने उतरे विराट कोहली ने शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेली. विराट कोहली को जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 19 रनों की दरकार थी. विराट ने जैसे ही दूसरे वनडे में 19 रन बनाए वह कैरेबियन टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 

वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने रिकॉर्ड करीब 26 साल जावेद मियादाद के नाम रहा. मियादाद ने 64 पारियों में कैरेबियन टीम के खिलाफ 1930 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने 34वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया.

वहीं अगर वेस्टइंडीज  के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो को विराट कोहली और जावेद मियांदाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ 1708 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस 1666, पाकिस्तान के रमीज राजा 1624 रन बनाए हैं. वहीं अगर भारत के बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली के  बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 39 पारियों में कैरेबियन टीम के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं. 

Maninder Singh on Cricket Career Failure: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने खोले अपनी जिंदगी के कई राज, इस कारण लगी शराब की लत

England Announce Squad For 2nd Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, लॉर्ड्स पर डेब्यू करेंगे तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

 

Tags

Advertisement