विशाखापट्टनम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. भारत के नजरिए से ये मुकाबला उसके लिए काफी अहम है. अगर भारत की टीम ये मैच जीतने में सफल रही तो उसकी सीरीज में वापसी हो जाएगी. वहीं कीरोन पोलार्ड भारतीय सरजमीं पर 16 साल बाद पहली बार वनडे सीरीज जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगे. कैरेबियन टीम ने साल 2002/03 में भारत की धरती पर वनडे सीरीज जीती थी. उसके बाद से कैरेबियन टीम को भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के आगे लगातार संघर्ष करना पड़ा है.
विशाखापट्टनम में अगर भारत को ये मैच जीतना है तो विराट कोहली को साल 2018 का प्रदर्शन दोहराना होगा. 24 अक्टूबर 2018 को खेले गए मैच में विराट कोहली ने इस मैदान पर कैरेबियन टीम के खिलाफ 157 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनके अलावा अंबाती रायडू ने 73 रन बनाए. भारत ने कुल मिलाकर 6 विकेट पर 321 रन बनाए थे. इसके बावजूद भारत इस मैच में नहीं जीत पाया था. 322 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भी निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेटक पर 321 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और शिमरॉन हेटमायर ने धुंआधार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शाई होप ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली वहीं हेटमायर 94 रन बनाकर आउट हुए.
इस दूसरे वनडे मैच में जहां भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है वहीं वेस्टइंडीज ने दो चेंज किए हैं. भारत की ओर से शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. जबकि कैरेबियन टीम में सुनील एम्ब्रिस की जगह इविन लुइस की वापसी हुई. इसके अलावा हेडन वाल्श की जगह खैरी पियर कैरेबियन टीम में अपने वनडे करियर का आगाज करेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), इविन लुइस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पियर, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल
Also Read:
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…