पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों को बीच ये मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में होगा. जहां एक तरफ भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे मुकाबले इंतजार सभी क्रिकेट फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. मैच होगा या नहीं बहुत कुछ मौसम पर निर्भर करेगा. फिलहाल पॉर्ट ऑफ के स्पेन के मौसम की बात करें तो 10 अगस्त को आशिंक रूप से धूप होगी और गरज चमक के साथ बौछार भी हो सकती है. वहीं 11 अगस्त को क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है. इस दिन बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है और पूरे दिन आंशिक रूप से धूप खिली रहेगी. 11 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन का अधिकतम तापमान 32 सेंटीग्रेट रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 24 सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है.
इससे पहले 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. ये मैच पहले बारिश के कारण देर से शुरु हुआ. उसके बाद कई बार बारिश आई जिसके चलते मैच को रोकना पड़ा. बारिश के बाधा पहुंचाने के कारण इस मैच को घटाकर 34 ओवर का कर दिया गया. जब 13 ओवर का खेल हुआ और वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 54 रन बनाए उसी दौरान फिर बारिश शुरू हो गई जिसके बाद दोबारा मैच न हो सका. गीली आउटफील्ड होने के चलते इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भी बारिश हुई. गुयाना में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बारिश ने खलल डाला. इस हालाकि इस मैच को भारत ने डकवर्थ लुइस के आधार पर 22 रनों से जीता. पश्चिमी द्वीप समूह में इन दिनों बारिश होती रहती है. साल 2017 में जब वेस्टइंडीज टूर पर टीम इंडिया गई तो एक मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था.
गुयाना में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने जमकर भड़ास निकाली. गावस्कर कहना था कि वेस्टइंडीज को मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए मैचों का आयोजन करना था. गावस्कर ने कहा कि मैच बारिश से धुल जाने का असर क्रिकेटर्स पर पड़ता है वहीं मैच न होने के चलते दर्शक भी मायूस होते हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…