India Vs West Indies 2nd ODI Plying XI Prediction: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगा. वहीं कैरेबियन टीम साल 2002/03 के बाद पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी. जहां तक आज के मैच में प्लेइंग इलेवन की बात है तो भारतीय टीम में परिवर्तन निश्चित है. शिवम दुबे की आज छुट्टी हो सकती है उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है. वहीं कैरेबियन टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन नहीं करना चाहेगी.
विशाखापट्टनम. मेहमान वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कैरेबियन टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. मौजूदा वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई में खेला गया एकदिवसीय मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है. वहीं भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना ही होगा. अगर भारत की टीम इस मुकाबले को जीतने में असफल रही तो कैरेबियन टीम 16 वर्ष बाद पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीत जाएगी. विराट कोहली एंड कंपनी नहीं चाहेगी कि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिले.
विशाखापट्टनम में जहां तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले वनडे मैचों की बात तो कैरेबियन टीम और भारत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है . डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक चार मैच खेले गए है ंजिनमें एक भारत ने जीता और एक वनडे मैच कैरेबियन टीम जीतने में सफल रही. इसके अलावा एक मुकाबला साइक्लोन के चलते नहीं खेला गया.जबकि साल 2018 में भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच इसी मैदान पर टाई समाप्त हुआ. तो कुल मिलाकर आंकड़े वेस्टइंडीज के पक्ष में हैं ऐसे में सारा दबाव भारतीय टीम पर होगा.
जहां तक दोनों टीमों के बीच दूसरे मुकाबले को लेकर प्लेइंग इलेवन की बात है तो भारतीय टीम में शिवम दुबे का छुट्टी तय है. उनकी जगह अंतिम एकादश में युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. वहीं अगर वेस्टइंडीज की बात की जाए तो उनकी वही टीम मैदान पर उतरेगी जिस प्लेइंग इलेवन ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को मात दी.
https://youtu.be/a5aJo62DAWU
भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत केएल राहुल
भारत की संभावित प्लेइंग इलेन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर मोहम्मद शमी
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेशन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, कीमो पॉल, खैरी पियर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, सुनील एम्ब्रिस, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रे्ल
Also Read:
https://youtu.be/ApWDpKLNpsw