पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच 11 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच गुयाना में खेला गया वनडे मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. इस दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें के नजर जीत पर रहेगी. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में साल 2017 का इतिहास दोहराने को बेताब है. साल 2017 में भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी थी. आइए हम आपको दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
वेस्टइंडीज को अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ जीत दर्ज किए एक लंबा अरसा बीत चुका है. वेस्टइंडीज ने अपनी धरती पर भारत के खिलाफ साल 2006 में जीत दर्ज की थी. तब कैरेबियन टीम में 5 वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 4-1 से हराया था. तब लेकर आज तक 12 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को अपनी धरती पर सफलता नहीं मिली.
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अपने वनडे करियर की ये आखिरी सीरीज खेल रहे हैं. ऐसे में कैरेबियन टीम उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहेगी. हालांकि पहले वनडे मैच में क्रिस गेल भारत के खिलाफ 31 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए थे. क्रिस गेल भी इस सीरीज में यादगार प्रदर्शन कर टीम को जिताने की कोशिश करेंगे.
भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जेडजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलन, कॉर्लोस ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, रॉस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, ओशाने थॉमस.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस्टन चेस, फाबियान एलन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉट्रेल.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…